UP Police Online FIR: मित्रों, जैसा कि आप सभी जानते हैं एक जुलाई 2024 से देश भर में नए क्रिमिनल लॉ लागू हो चुके हैं। नए नियमों के लागू होने के बाद पब्लिक को अब ऑनलाइन FIR की सुविधा भी मिली है। यानि कि अब घटनाओं की रिपोर्ट लोग घर बैठे इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम के द्वारा भी कर सकते हैं। जब किसी के साथ कोई घटना होती है तो उसे सबसे पहले अपने नजदीकी थाने या पुलिस चौकी पर जाकर एफआईआर दर्ज करानी होती है लेकिन देखने में आया है कि बहुत से लोग, ज्यादातर महिलाएं पुलिस के पास जाने में असहज महसूस करती हैं। इसलिए अब सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा प्रदान की है।
यूपी पुलिस द्वारा भी ऑनलाइन एफआईआर (UP Police Online FIR) दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन अभी अज्ञात अपराधों, खोई हुई वस्तुओं, दुर्घटना आदि की ही ऑनलाइन एफआईआर उत्तर प्रदेश पुलिस स्वीकार करती है। अन्य झगड़े, विवाद, आपसी दुश्मनी आदि की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में ही जाना अनिवार्य है। कहने का मतलब कि ऐसे अपराध जिसमें आप अपराधी को जानते हों और उसके खिलाफ यदि आपको नामजद एफआईआर दर्ज कराना है तो आपको पुलिस स्टेशन ही जाना होगा।
ऑनलाइन एफआईआर क्या है?
एफआईआर (FIR) जिसे फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (First Information Report) भी कहते हैं इसे अब आप ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन एफआईआर को E-FIR भी कहा जाता है। बिना थाना पुलिस के चक्कर लगाए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाने वाली एफआईआर को ही ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) कहा जाता है।
एक बात का ध्यान रखें कि अभी तक यूपी पुलिस द्वारा सिर्फ अज्ञात अपराधों हेतु ही ऑनलाइन एफआईआर (e-FIR) की सुविधा प्रदान की जा रही है। एक्सीडेंट, लड़ाई झगड़ा, जमीनी विवाद या ज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अभी तक ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा यूपी पुलिस ने नहीं शुरू की है। इसके लिए आपको अपने थाने या चौकी पर जाकर ही एफआईआर दर्ज कराना होगा।
ऑनलाइन एफआईआर कैसे करें?
आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस में घर बैठे ऑनलाइन एफआईआर (UP Police Online FIR) दर्ज करने का पूरा प्रोसेस हिंदी में।
• ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट https/uppolice.gov.in पर जाना होगा।
• यहां पर आपको Janhit Sevayen/Citizen Services पर क्लिक करना होगा।
• यहां आपको e-FIR का विकल्प चुनना है।
• अब आपको एक दूसरी वेबसाइट https://cctnsup.gov.in/eFIR/login.aspx?cd=MQA3ADAA पर माइग्रेन किया जाएगा जहां आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• यहां पर आपको Create citizen login वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
• जिसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर आयेगा। इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, आदि सही सही भरें और पासवर्ड बनाएं जिसे दो बार सही सही भरें फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
• फॉर्म ठीक से सबमिट करने पर आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा जहां आपको यूजर नेम में अपना वही मोबाइल नंबर भरना है जो अभी आपने फॉर्म में दिया था, उसके बाद जो पासवर्ड अभी आपने बनाया था वो पासवर्ड भरें और login बटन पर क्लिक करें।
• अब आप यूपी पुलिस की वेबसाइट पर लॉगिन कर चुके हैं। अब यहां आपको ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) दर्ज करने के लिए सारी मांगी गई जानकारी सही सही भरना होगा।
• आपको निर्धारित स्थान पर अपनी शिकायत, घटना, दुर्घटना या किसी वस्तु के खोने की जानकारी दिनांक, समय और स्थान सहित विस्तार से देना होगा।
• सभी जानकारी भरने के बाद जब आप इस फॉर्म को Submit करेंगे तो तत्काल आपकी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हो जाएगी और उसकी एक कॉपी आपको पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी।
ऊपर दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे यूपी पुलिस में अपनी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) दर्ज कराने में यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप complaint.cctns-up@nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0522-2390261 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
UPCOP ऐप द्वारा ऑनलाइन एफआईआर
यूपी पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर (UP Police Online FIR) दर्ज कराने के लिए आप यूपी पुलिस के ऑफिशियल ऐप UPCOP का प्रयोग भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको यूपी के किसी भी थाने में दर्ज एफआईआर को देखने और डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है।
UPCOP ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप यूपी पुलिस की विभिन्न सेवाओं जैसे एफआईआर दर्ज कराना, एफआईआर ट्रैक करना, खोई हुई वस्तु पंजीकरण, सड़क दुर्घटना का विवरण आदि सेवाओं का लाभ सकते हैं।
UPCOP ऐप के माध्यम से आप बिना पुलिस स्टेशन गए ही एफआईआर दर्ज कर तुरंत उसकी डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको एफआईआर देखने और डाउनलोड करने के लिए चयनित पुलिस स्टेशन पर दर्ज सभी एफआईआर की सूची उपलब्ध रहती है। यहां एफआईआर की कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प भी मौजूद रहता है।
UPCOP पर कोई हुई वस्तुओं के बारे में सूचित करके आप उसकी डिजिटल हस्ताक्षरित रसीद प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि तमाम वस्तुओं के खो जाने पर उसकी दूसरी प्रति प्राप्त करने के लिए आपको एफआईआर की कॉपी देना अनिवार्य होता है। सिम खोने या कागजात, सर्टिफिकेट आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाने की दशा में आपको एफआईआर की कॉपी देनी होती है तभी संबंधित विभाग द्वारा दूसरी प्रति जारी की जाती है।
UPCOP ऐप के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश में पुलिस वेरिफिकेशन, किरायेदारों का सत्यापन आदि भी कर सकते हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट्स के लिए आप घर बैठे इस ऐप के माध्यम से अप्लाई करके डॉक्यूमेंट के बन जाने पर यहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
तो देखा आपने कि कैसे उत्तर प्रदेश पुलिस के इस ऐप के द्वारा आप बहुत सारे काम घर बैठे कर सकते हैं। ऐसे सभी काम के लिए यूपी पुलिस का UPCOP ऐप बहुत ही उपयोगी साबित होता है। इसकी मदद से आप बिना थाना, चौकी के चक्कर लगाए घर बैठे अपना काम मोबाइल से ही कर सकते हैं।
UPCOP ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं-
https://play.google.com/store/apps/details?id=uttarpradesh.citizen.app
निष्कर्ष
मित्रों, इस लेख में हमने यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपी में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी हासिल की। साथ ही हमने मोबाइल पर UPCOP ऐप के माध्यम से कैसे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते हैं तथा इस ऐप पर उपलब्ध अन्य सेवाओं का लाभ लेने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। यदि इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारे द्वारा यहां दी गई ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!
1 thought on “UP Police Online FIR: यूपी में ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज कराएं?”