Life Certificate: मित्रों नमस्कार, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी पेंशनरों को प्रति वर्ष नवंबर माह में अपने जीवित होने का प्रमाण (Life Certificate) सरकार को देना होता है। ऐसा नहीं करने पर पेंशन भोगियों की पेंशन उनके संबंधित विभाग द्वारा रोक दी जाती है।
सरकारी पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की आखिरी तारीख प्रति वर्ष 30 नवंबर होती है. अगर इस तारीख तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाता, तो दिसंबर से पेंशन भुगतान बंद कर दिया जाता है.
अपने देश में सरकार द्वारा रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष निर्धारित है। अक्सर देखने में आता है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनर वृद्ध और सीनियर सिटीजन होते हैं। जिनमें से अधिकतर बीमार और अस्वस्थ होने के कारण वे बैंक या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने में सक्षम नहीं होते। लेकिन पेंशन चालू रखने के लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होता है।
पेंशन किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति के बुढ़ापे का सहारा होती है। बुढ़ापे में बीमारी के खर्च से लेकर जीवन यापन तक के लिए एक वृद्ध व्यक्ति का एकमात्र सहारा पेंशन ही होती है। ऐसे में साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है।
इसलिए हम आज आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे मोबाइल से ही ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकते हैं, वो भी बिना एक रुपया खर्च किए।
जीवन प्रमाण पत्र के लिए पात्रता
- पेंशन भोगी होना चाहिए.
- आधार कार्ड होना चाहिए.
- केंद्र या राज्य सरकार से कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त होना चाहिए.
सरकार ने पेंशनभोगियों की मदद के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जारी करने के लिए ऑनलाइन तरीके पेश किए हैं। ऐसे पेंशनभोगी दो तरीकों से जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पहला आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट और दूसरा फेस ऑथेंटिकेशन।
इन दोनों तरीकों में जो आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वाला तरीका है वह पुराना है और उसमें सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि वृद्ध लोगों के फिंगर प्रिंट स्कैन होने में समस्या आती है। अक्सर बुजुर्ग लोगों का फिंगर प्रिंट रेखाएं धुंधली हो जाने के कारण स्कैन नहीं हो पाता। जिसकी वजह से उनका life certificate सबमिट होने में समस्या आती है और यह किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर ही हो पाता है क्योंकि इसके लिए एक फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस की जरूरत होती है।
इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए अब सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू की है। जिसके द्वारा अब कोई भी वृद्ध पेंशनर घर बैठे मोबाइल से ही अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकता है।
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन हेतु जरूरी चीजें
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो और उसका कैमरा भी ठीक ठाक काम करता हो। आजकल हर स्मार्टफोन में ये सब मौजूद रहता है।
आपको अपना आधार नंबर, पीपीओ नंबर, ईमेल एड्रेस और वह मोबाइल नंबर भी साथ में होना चाहिए जो आधार में लिंक हो। क्योंकि उसी मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे डालने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी।
जरूरी ऐप
अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) ऑनलाइन सबमिट करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से JeevanPramaan और Aadhaar Face RD App डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें.
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
दोनों ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको Jeevan Pramaan नाम का ऐप का आइकन आपके मोबाइल में दिखने लगेगा। उस आइकन पर टैप करके उसे ओपन करें।
सबसे पहले इस ऐप में जो वेरिफिकेशन प्रोसेस है वह ऑपरेटर के लिए है। कहने का मतलब कि जो व्यक्ति पेंशनर के ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट (life certificate) की प्रक्रिया को पूरा कराएगा पहले उस व्यक्ति का आधार, ओटीपी और फेस वेरिफिकेशन प्रोसेस कराया जाएगा। यदि पेंशनर यह प्रक्रिया स्वयं कर रहा हो तो वह अपना ही सारा डिटेल दोनों बार वेरिफाई कराए। लेकिन यदि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रक्रिया को पूरा करा रहा हो तो पहला वेरिफिकेशन वह अपना कराएगा।
- ऐप में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे ज़रूरी विवरण भरें.
- मोबाइल और ईमेल आईडी पर आए ओटीपी को सबमिट करके पहचान सत्यापित करें.
- ऐप में ज़रूरी जानकारी दर्ज करने के बाद, फेस स्कैन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐप आपसे फ़ेस स्कैन करने के लिए कहेगा, जिसे करने के बाद, प्रमाण आईडी और PPO नंबर दिखने लगेगा.
- प्रोसेस पूरी होने के बाद स्क्रीन पर आईडी और पीपीओ नंबर के साथ सबमिशन कंफर्मेशन का प्रमाण दिखाई देगा. इसमें एक प्रमाण आईडी भी लिखी होगी जिसके द्वारा स्टेटस चेक किया जा सकता है।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा होने के बाद आपके मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक सबमिट होने के कन्फर्मेशन के साथ एक यूनिक प्रमाण आईडी आएगा। इस प्रमाण आईडी का इस्तेमाल वेबसाइट से अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।
जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) डाउनलोड करने के लिए आपको jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अपना प्रमाण आईडी और कैप्चा कोड भरकर आप अपना Life certificate डाउनलोड कर सकते हैं।
Life certificate सफलतापूर्वक ऑनलाइन सबमिट होने के अगले दिन आपके मोबाइल पर कुछ इस तरह का मैसेज आएगा-
Dear **********, Pensioner ID: ********** Your identification process has been approved as on 00-Nov-2024 To view the details, log on to jeevanpramaan.gov.in For assistance, contact your HOO or Call ******** during office hours 9:30 AM to 6:00 PM (Monday to Friday). ***** (Pensions)
*नोट:- यह एक प्रतीकात्मक मैसेज है, आपके मोबाइल पर आया मैसेज इससे अलग हो सकता है
इस मैसेज का मतलब है कि आपका जीवन प्रमाण पत्र सफलता पूर्वक आपके विभाग द्वारा स्वीकार किया जा चुका है।
इस मैसेज के आने के बाद आप निश्चिंत हो जाएं कि आपका जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) विभाग में जमा हो चुका है और अब आपकी पेंशन पहले की ही तरह बिना किसी रुकावट के आती रहेगी, आपकी पेंशन बंद होने का कोई खतरा नहीं है।
निष्कर्ष
तो देखा आपने कि, किस तरह घर बैठे मोबाइल से ही आप कितनी आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) अपने विभाग को जमा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में न तो आपको बैंक या कहीं किसी विभाग के चक्कर काटना है और न ही आपका कोई पैसा खर्च होगा।
यदि आपके घर परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक हों जो कहीं से भी पेंशन पाते हों तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे उनका जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं। आप अपने पास पड़ोस के बुजुर्ग लोगों का भी जीवन प्रमाण पत्र अपने मोबाइल से जमा कर सकते हैं।
मित्रों, टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान कर दिया है। अब किसी भी काम के लिए भाग दौड़ कर चप्पल घिसने की कोई जरूरत नहीं है, सारे काम आपके मोबाइल से घर बैठे ही हो जाएंगे। बस थोड़ा सा जानकारी होनी चाहिए।
यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें, शायद किसी के काम आ जाए।
धन्यवाद!
1 thought on “Life Certificate: यूपी में जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे जमा करें?”